PBKS vs CSK : धर्मशाला में बिखरी चेन्नई की बल्लेबाजी, पंजाब को मिला 168 रनों का लक्ष्य

PBKS vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य तय किया है. अब अगर पंजाब को जीतना है, तो हर हाल में ये स्कोर बनाना होगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pbks vs csk

pbks vs csk( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PBKS vs CSK : पंजाब और चेन्नई के बीच धर्मशाला में एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पंजाब की सधी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्नई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका और 9 विकेट खोकर चेन्नई ने पंजाब को 168 रनों का लक्ष्य दिया. आइए आपको बताते हैं चेन्नई की पारी कैसे आगे बढ़ी...

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 168 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. नतीजन, चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाई, क्योंकि ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वो रुका ही नहीं. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. 

चेन्नई की पूरी पारी की बात करें, तो रहाणे के बाद ऋतुराज गायकवाड़ 32(21) पर आउट हुए और शिवम दुबे बोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. फिर डेरिल मिचेल 30(19), रविंद्र जडेजा 43(26), मिचेल सैंटनर 11(11), शार्दुल ठाकुर 17(11) और एमएस धोनी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के लिए आज धर्मशाला में सबसे बड़ी पारी रविंद्र जडेजा ने खेली, लेकिन वो भी अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाए.

पंजाब ने की सधी हुई गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब के गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. सैम करन ने अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया. पंजाब के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 2 और खुद कप्तान सैम करन ने 1 विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी. इस गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 167 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya: पापा बनने के बाद कैसे बदल गई हार्दिक पांड्या की जिंदगी, खोलकर रख दिए दिल के राज

Source : Sports Desk

ipl-news indian-premier-league-2024 chennai-super-kings. ipl-news-in-hindi pbks-vs-csk IPL 2024 PBKS vs CSK live score match pbks vs csk live score
Advertisment
Advertisment
Advertisment