PBKS vs CSK : पंजाब और चेन्नई के बीच धर्मशाला में एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पंजाब की सधी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्नई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका और 9 विकेट खोकर चेन्नई ने पंजाब को 168 रनों का लक्ष्य दिया. आइए आपको बताते हैं चेन्नई की पारी कैसे आगे बढ़ी...
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 168 रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. नतीजन, चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाई, क्योंकि ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वो रुका ही नहीं. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.
Innings Break!#PBKS put up a spirited bowling performance to restrict #CSK to 167/9 🎯
Can they remain unbeaten against #CSK this season? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7fYPxklMP3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
चेन्नई की पूरी पारी की बात करें, तो रहाणे के बाद ऋतुराज गायकवाड़ 32(21) पर आउट हुए और शिवम दुबे बोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. फिर डेरिल मिचेल 30(19), रविंद्र जडेजा 43(26), मिचेल सैंटनर 11(11), शार्दुल ठाकुर 17(11) और एमएस धोनी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के लिए आज धर्मशाला में सबसे बड़ी पारी रविंद्र जडेजा ने खेली, लेकिन वो भी अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाए.
पंजाब ने की सधी हुई गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब के गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. सैम करन ने अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया. पंजाब के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 2 और खुद कप्तान सैम करन ने 1 विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी. इस गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 167 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya: पापा बनने के बाद कैसे बदल गई हार्दिक पांड्या की जिंदगी, खोलकर रख दिए दिल के राज
Source : Sports Desk