PBKS vs GT Result : पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच मुल्लापुर स्टेडियम में लो स्कोरिंग मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. छोटे स्कोर को डिफेंड करने की पंजाब के गेंदबाजों ने कड़ी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. गुजरात ने 20वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात की ये अच्छी वापसी है...
गुजरात टायटंस ने 3 विकेट से जीता मुकाबला
पंजाब किंग्स के दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायटंस की टीम ने 20वें ओवरों में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. ऐसा लग रहा था कि गुजरात आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिर तक हार नहीं मानी और मैच को 19वें ओवर तक लेकर गए.
Rahul Tewatia the man again who is at the finishing line guiding them home 😎
Gujarat Titans have come up on 🔝 in Mullanpur with a clinical performance and have settled their scores with #PBKS 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/h8BiuB7UVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
गुजरात की ओर से भी कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. मगर, 3 बल्लेबाजों ने 30+ स्कोर बनाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. गुजरात की पारी की बात करें, तो ऋद्धिमान साहा 13, शुभमन गिल 35, साईं सुदर्शन 31, डेविड मिलर 4, अजमतुल्लाह ओमरजाई 13, शाहरुख खान 8, राशिद खान 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि राहुल तेवति 18 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की.
पंजाब ने दिया था 143 रनों का लक्ष्य
गुजरात टायटंस की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई पंजाब ने पूरे 20 ओवर में 142 रन बनाए. पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी प्रभसिमरन सिंह ने खेली, जो 21 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब का एक भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. कप्तान सैम करन ओपनिंग करने आए और 19 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राईली रूसो9, जितेश शर्मा 13, लियाम लिविंगस्टोन 6, शशांक सिंह 8, आशुतोष शर्मा 3, हरप्रीत सिंह भाटिया 14, हरप्रीत ब्ररार 29 रन बनाकर आउट हुए. पूरी टीम 20 ओवर में 142/10 रन ही बना सकी.
Source : Sports Desk