Advertisment

PBKS vs SRH : हैदराबाद ने 2 रन से दर्ज की रोमांचक जीत, इस गलती के कारण हारी पंजाब किंग्स

PBKS vs SRH : चंडीगढ़ में पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम ने 2 रन से मैच को जीत लिया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sunrisers hyderabad won by 2 runs against punjab kings

sunrisers hyderabad won by 2 runs against punjab kings( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PBKS vs SRH Result : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का टारगेट सेट किया था. मगर, जवाब में पंजाब की टीम 180 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई. भले ही पंजाब आज का मैच ना जीत पाई हो, लेकिन वह आखिर तक मैच में बनी हुई थी और किसी भी पल मैच पलट सकता था. 

पंजाब किंग्स को मिली 2 रन से हार

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी वह 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 180 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच गंवा बैठी. पंजाब की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हो  पाई थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 0 को पैट कमिंस ने चलता कर दिया था. फिर प्रभसिमरन सिंह 4(6) पर आउट हो गए. 

सैम करन 29(22), सिकंदर रजा 28(22) और जितेश शर्मा 19(11) के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में शशांक सिंह 46(25) और आशुतोष शर्मा 33(15) रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पंजाब को जीत दिलाने के लिए जोर लगा दिया, मगर आखिर में 2 रन से मैच हार गए. 

हैदराबाद ने दिया था 183 का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए.  हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड 21, अभिषेक शर्मा 16, राहुल त्रिपाठी 11, हेनरिक क्लासेन 9, अब्दुल समद 25, पैट कमिंस 3 और भुवनेश्वर कुमार 6 रन पर आउट हो गए. इसके अलावा, शाहबाज अहमद 14(7) और जयदेव उनादकट 6(1) के स्कोर पर नाबाद लौटे. वहीं, 20 साल के नितिश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए.इस तरह 20 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 183 रनों का टारगेट सेट किया. 

ये भी पढ़ें : PBKS vs SRH : पति जीन के साथ पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची प्रीति जिंटा, लुक के कायल हुए फैंस

Source : Sports Desk

cricket news in hindi लोकसभा चुनाव 2024 ipl-news indian-premier-league-2024 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल IPL 2024 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग PBKS vs SRH Punjab vs hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment