IPL 2024 Auction Players List : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान हो गया है. 19 दिसंबर को ऑक्शन कोका-कोला एरिना में दोपहर 2.30 बजे होगा. इसमें 333 क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, 2 एसोसिएट देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं. आइए आगे प्लेयर्स की बेस प्राइज पर एक नजर डालते हैं...
77 स्लॉट्स हैं खाली
IPL 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. नतीजन, अब कुल 77 स्लॉट्स खाली हैं. यानि ऑक्शन में मैक्सिमम 77 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है, जिसमें से 30 विदेशी स्लॉट खाली हैं.
IPL 2024 नीलामी में नंबर 1 सेट :-
हैरी ब्रुक, मैथ्यू हेड, करुण नायर, मनीष, पॉवेल, रोसौव, स्टीव स्मिथ.
🚨 NEWS 🚨
IPL 2024 Player Auction list announced.
The roster for the Indian Premier League (IPL) 2024 Player Auction has been unveiled. The auction is set to take place in Dubai at the Coca-Cola Arena on December 19th, 2023.
𝗔𝗹𝗹 𝗧𝗵𝗲 𝗗𝗲𝘁𝗮𝗶𝗹𝘀 🔽… pic.twitter.com/w26igPZRBH
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
आईपीएल 2024 नीलामी में सेट नंबर 2 :-
कोएत्ज़ी, पैट कमिंस, वानिंदु हसरंगा, डेरिल मिशेल, उमरजई, हर्षल पटेल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, क्रिस वोक्स.
आईपीएल 2024 नीलामी में सेट नंबर 4 :-
लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, अल्ज़ारी जोसेफ, मदुशंका, शिवम मावी, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया दिमाग, इस नए नियम के साथ IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत !
रचिन रविंद्र पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2024 में नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, अब उनपर ऑक्शन में बड़ी बोली लगनी तय है, क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में अपनी कीवी टीम के लिए कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस के साथ साबित किया था कि वह मैच विनर हैं. आंकड़ों की बात करें, तो रचिन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 18 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 145 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 14 मैच खेले हैं, उसमें 363 रन और 14 विकेट लिए हैं. कीवी स्टार को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Rachin Ravindra : IPL 2024 ऑक्शन में उतरे रचिन रविंद्र, तो ये फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली
Source : Sports Desk