Advertisment

IPL 2024 : हारकर भी करोड़ों जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद, जानें विनर कोलकाता को मिले कितने पैसे

IPL 2024 Awards List : आईपीएल 2024 की विनर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर पैसों की खूब बारिश हुई. वहीं, आइए आपको बताते हैं प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमों को कितने करोड़ रुपये मिले...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl winner price money

IPL 2024 Awards List( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Awards List : आईपीएल 2024 को अपनी चैंपियन टीम मिल गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में रौंदकर खिताबी जीत अपने नाम की. जहां, विराट कोहली ने ऑरेन्ज कैप जीती, तो वहीं हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने नाम की. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े अवॉर्ड्स जीते. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले...

किसने जीती ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप?

IPL 2024 की ऑरेन्ज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की है. कोहली ने 15 मुकाबलों में विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई. कोहली ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने ये अवॉर्ड जीता था. जब कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. 

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाजी की. इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की है. हर्षल पटेल ने 14 मुकाबलों में 19.87 के औसत और 9.73 की इकोनॉमी से 24 विकेट चटकाए. इसी के साथ हर्षल पटेल ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल में 2 पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

यहां देखें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड :-

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल ( 10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली ( 10 लाख रुपये)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- (20 लाख रुपये)

इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन- (15 लाख रुपये)

गेम चेंजर ऑफ द सीजन- (12 लाख रुपये)

कैच ऑफ द सीजन- (10 लाख रुपये)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- (12 लाख रुपये)

रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन ( 10 लाख रुपये)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)

फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)

ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी

सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी

इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी

क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी

पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख रुपए)

टॉप-4 टीमों पर हुई पैसों की बारिश

विजेता टीम - 20 करोड़ रुपये

उप-विजेता टीम - 13 करोड़ रुपये

तीसरे नंबर वाली टीम - 7 करोड़ रुपये

चौथे नंबर वाली टीम - 6.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे

Source : Sports Desk

indian-premier-league-2024 IPL 2024 ipl 2024 prize money ipl 2024 prize money news IPL 2024 winner runner up IPL 2024 final date IPL winner prize money
Advertisment
Advertisment