Punjab Kings vs Delhi Capitals IPL 2024: आईपीएल 2024 का कुछ ही दिन में आगाज होगा. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. पंजाब का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. लेकिन टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. पंजाब का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला चंडीगढ़ में 23 मार्च को खेला जाएगा. पंजाब पहले मुकाबले की प्लेइंग11 में जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल को जगह दे सकती है.
पंजाब किंग्स ने IPL 2024 के ऑक्शन में हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. हर्षल पंजाब के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वह पिछले सीजन RCB का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले सीजन के 13 मैचों में 14 विकेट लिए थे. वहीं इससे पहले 2022 के 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे. हर्षल का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच के प्लेइंग11 में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को हर हाल में T20 World Cup 2024 की टीम में चाहिए विराट कोहली, कप्तान ने BCCI को दिया अल्टीमेटम
वहीं सैम कर्रन भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम ने उन्हें इस बार रिटेन किया था. उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 276 रन बनाए थे. इसके साथ ही 10 विकेट भी हासिल किए थे.
आईपीएल 2024 में धमाल मचाएंगे धवन
पंजाब किंग्स पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले थे. इस दौरान 6 मुकाबलों में जीत हासिल की और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार धवन की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. Shikhar Dhawan पिछले 2 साल से टीम की कमान संभाल रहे हैं. धवन ने पिछले सीजन आईपीएल 2023 भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैच में 41.44 की औसत के साथ 373 बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था.
यह भी पढ़ें: 'इंजेक्शन पर इंजेक्शन लिए, एंकल से खून...' वर्ल्ड कप 2023 में ना खेल पाने पर हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग11 : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कैगसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.