IPL 2024 Purse Value And Team Slots : आईपीएल 2024 की नीलामी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सामने आ गई है. 19 दिसंबर को दोपहर ढ़ाई बजे दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ये पहला मौका होने वाला है, जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में हो रहा है. आईपीएल में शामिल होने वाले प्लेयर्स के नाम और उनकी बेस प्राइज भी सामने आ चुकी है. साथ ही किस टीम के पास कितने स्लॉट हैं और पर्स में कितने पैसे हैं... इन सभी बातों का ऐलान हो चुका है... तो आइए आपको इस बारे में डीटेल में बताते हैं...
किस टीम के पास हैं कितने स्लॉट खाली :-
चेन्नई सुपर किंग्स- 6 स्लॉट
दिल्ली कैपिटल्स- 9 स्लॉट
गुजरात टाइटंस- 8 स्लॉट
कोलकाता नाइट राइडर्स- 12 स्लॉट
लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 स्लॉट
मुंबई इंडियंस- 8 स्लॉट
पंजाब किंग्स- 8 स्लॉट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8 स्लॉट
राजस्थान रॉयल्स- 8 स्लॉट
सनराइजर्स हैदराबाद- 6 स्लॉट
ये भी पढ़ें : IPL 2024 ऑक्शन लिस्ट का ऐलान, यहां मिलेगी बेस प्राइज, ऑक्शन सेट, टाइमिंग सहित हर जानकारी
किस टीम की पर्स में हैं कितने पैसे :-
चेन्नई सुपर किंग्स- 31.4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़
गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स - 32.7 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स-13.15 करोड़
मुंबई इंडियंस- 17.75 करोड़
पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 34 करोड़
गुजरात और हैदराबाद के पास सबसे अधिक पैसे
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर अपनी पर्स वैल्यू को काफी बढ़ाया है. भले ही ऑफिशियली ये जानकारी सामने नहीं आई है कि हार्दिक को कितने करोड़ में ट्रेड किया गया. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को ट्रेड करने के लिए कम से कम 15 करोड़ रुपये गुजरात को दिए होंगे. नतीजन, अब गुजरात के पर्स में सबसे अधिक 38.15 करोड़ रुपये हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिनके पर्स में 34 करोड़ रुपये हैं. सभी टीमों की पर्स वैल्यू मिलाकर देखें, तो 262.95 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है. पर्स वैल्यू के अलावा, यदि टीमों के खाली स्लॉट्स पर गौर करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास सबसे अधिक 12 स्लॉट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके पास 9 स्लॉट खाली हैं.
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया दिमाग, इस नए नियम के साथ IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत !
Source : Sports Desk