IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस का कप्तान बदल चुका है. GT को पहले ही सीजन में ट्रॉफी जिताने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के पास वापस चले गए. इसके बाद गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया. लेकिन, इस आर्टिकल में हम गुजरात टाइटंस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं... जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा अहम हैं, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं...
Rashid Khan हैं बेहद अहम
IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में राशिद खान को अपने साथ जोड़ा था. वहीं, IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन कर बरकरार रखा है और रखे भी क्यों ना, वह टीम के सबसे अहम और बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से जो हैं. राशिद ना केवल एक विकेटचटकाऊ स्पिनर हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए हैं, जिन्होंने फैंस को इंटरटेन भी किया है. साथ ही गुजरात टाइटंस को मैच जिताने में भी मदद की है. वक्त ऐसा आ चुका है कि, टीम कितनी भी मुश्किल सिच्युएशन में क्यों ना हो, लेकिन जब तक बल्ले के साथ राशिद मैदान पर रहते हैं, उनकी टीम के जीतने के चांसेस बने रहते हैं. वहीं, बॉलिंग की बात करें, तो राशिद के सामने रन बटोरना बल्लेबाजों के लिए खाई में छलांग लगाने के जैसा होता है. इसलिए बैट्समैन काफी सोच-समझकर बल्ला घुमाते हैं.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के बेस्ट कैप्टन थे रोहित शर्मा, रिपोर्टकार्ड देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन
आंकड़े दे रहे गवाही
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राशिद खान ने अब तक 109 मैच खेले हैं, जिसमें 20.76 के औसत से 139 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 166.54 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन की बात करें, तो राशिद ने पिछले 2 सीजनों में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. IPL 2022 में फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी जिताने में इस खिलाड़ी का बड़ा योगदान था. उन्होंने पिछले 2 सीजनों में 33 मैचों में 46 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप
Source : Sports Desk