IPL 2024 में आरसीबी और केकेआर कर सकते हैं कमाल, चेन्नई को लगेगा झटका

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) में कप्तान धोनी की टीम ने कमाल करते हुए ये सीजन अपने नाम कर लिया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 rcb and kkr will win this coming season

ipl 2024 rcb and kkr will win this coming season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) में कप्तान धोनी (Dhoni) की टीम ने कमाल करते हुए ये सीजन अपने नाम कर लिया. गुजरात की टीम को पांच विकेट से मात दे दी. गुजरात और सीएसके ने कमाल का प्रदर्शन इस सीजन किया था. बल्कि आईपीएल 2023 शुरु होने से पहले ही सभी एक्सपर्ट कह रहे थे कि गुजरात के साथ चेन्नई (csk) और मुंबई (mi) आगे निकल कर आ सकती है. हालांकि मुंबई की टीम तो वो खेल नहीं खेल सकी. पर चेन्नई (csk) ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. टीम ने मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लेकिन आपको एक आंकड़े के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत

आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीम ने कर दिया कमाल

दरअसल ये आंकड़ा जुड़ा है आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीम से. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें आरसीबी और कोलकाता की टीम. आप जानकर हैरानी में होंगे कि ये कैसे हो सकता है. क्योंकि दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं जा सकीं थीं. कोलकाता (KKR) की हालत तो और ज्यादा खराब है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

पावर प्ले से जुड़ा है मामला

पहले बात करते हैं आरसीबी (RCB) की. आरसीबी पहले 6 ओवर में औसतन 62 रन बना चुकी है. वहीं कोलकाता की टीम पहले 6 ओवर में 59 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है. यानी कह सकते हैं कि टीम भले ही आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं पर ट्रॉफी के लिए जी जान लगा रहीं थीं. 

Source : Sports Desk

ipl-news ipl-updates ipl-news-in-hindi IPL 2024 ipl news updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment