IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार करीब 7 महीनें के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापस लौटे और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. आईपीएल 2023 से पहले पाटीदार चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. हालांकि अब उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है, जो आरसीबी फैंस और टीम के सिए अच्छी खबर है.
पाटीदार ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह स्पिन और पेसर दोनों को खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन के जरिए उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक लंबे ठहराव के बाद लय में लौटेंना और बल्ले को हाथ में लेकर अच्छा लग रहा है. पाटीदार आरसीबी के एक अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मौकों पर RCB के शानदार खेल दिखाया है. वहीं शेयर की गई वीडियो में वे अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Captain in World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे आईपीएल के 6 कप्तान, जानें कौन कितना रहा है सफल
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
बता दें कि रजत पाटीदार ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक आईपीएल में 12 मैच खेल चुके हैं. इन 12 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 144.29 के स्ट्राइक रेट से और 40.4 की औसत से 404 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए इस टीम में शामिल हुआ RCB का पूर्व स्टार खिलाड़ी, 2 देशों के लिए खेल चुका है मैच