IPL 2024: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हो चुका है. टीम इंडिया ने कल कमाल कर क्रिकेट खेलते हुए श्रीलंका को 263 बॉल पहले ही 10 विकेटों के साथ मात दी. इस जीत के हीरो रहे हैं सिराज. सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. ऐसा नहीं है कि सिराज के इस खेल को देखकर सिर्फ टीम इंडिया या फिर कप्तान रोहित ही खुश होंगे. बल्कि एक टीम भी इस प्रदर्शन से खुश हो रही है. और ना सिर्फ खुश हो रही है बल्कि अपना एक बड़ा फैसला भी बदल दिया है.
आरसीबी ने कर लिया था बड़ा फैसला
दरअसल हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वो है आरसीबी. जी हां. आरसीबी का खेमा कल सिराज से खेल से इतना खुश हुआ कि एक बड़ा फैसला टाल दिया गया. फैसला ये कि सिराज को इस साल आईपीएल 2024 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया जाए. लेकिन जब सिराज ने ऐसा जादू किया तो आरसीबी ने तुरंत ही अपना फैसला बदल लिया. आपको बता दें कि सिराज का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में कुछ खास नहीं रहा था. 14 मुकाबलों में केवल 19 विकेट्स ही हांसिल कर पाए थे. जिसे देखकर टीम सिराज को इस मिनी ऑक्शन में छोड़ रही थी.
विश्व कप 2023 में रहेगी नजर
ना सिर्फ आईपीएल 2023 में बल्कि आईपीएल 2022 में भी सिराज फीके-फीके रहे थे. 15 मैचों में केवल 9 विकेट ही ले पाए. यानी आईपीएल 2023 से भी ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा था. लेकिन एक बात का सिराज को ध्यान रखलना है कि विश्व कप 2023 में भी इसी फॉर्म के साथ विकेट लेने होंगे, नहीं तो टीम फिर अपना फैसला आईपीएल 2024 के लिए बदल सकती है. पर अभी के लिए इतना तो साफ है कि सिराज देश के हीरो बने हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि कल के मुकाबले में एक ओवर में सिराज 4 विकेट निकाल कर दे देंगे.
Source : Sports Desk