IPL 2024 RCB Playoffs : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स के लिए अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच जीत पाई है, जिसके चलते वह प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर पहुंच गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि अब आरसीबी का इस साल प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है. लेकिन, ये बिलकुल सच नहीं है. अभी बोल्ड आर्मी पूरी तरह से प्लेऑफ के रेस में बरकरार है. तो आइए आपको बताते हैं कैसे RCB अंतिम-4 में पहुंच सकती है...
10वें नंबर पर है RCB
आईपीएल 2024 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच ही जीत पाई है. जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसी के कारण वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. हालांकि, अभी आरसीबी के पास वापसी का वक्त है, क्योंकि उसे 8 मुकाबले खेलने हैं. अब आरसीबी के बचे हुए अपने सभी 8 मैच जीत जाती है तो उसके पास 18 अंक हो जाएंगे. 8 मैचों के 16 और दो अंक पहले से ही हैं.
कैसे क्वालीफाई कर सकती है RCB?
आईपीएल 2024 में भले ही आरसीबी की शुरुआत अच्छी ना रही हो, लेकिन अब तक ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. यदि आप पिछले 2 आईपीएल सीजन की बात करें, जिसमें 10-10 टीमों ने हिस्सा लिया है, तो देखेंगे कि 16 अंक लेकर भी टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. साल 2022 में आरसीबी ने खुद ही ऐसा किया था और इसके बाद 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंक लेकर टॉप 4 में पहुंची थी. इसलिए यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने बचे हुए सभी 8 मैच जीत लेती है, तो उसकी टॉप-4 में एंट्री हो सकती है. हालांकि, अब बचे हुए सीजन में फ्रेंचाइजी को ध्यान देना होगा कि वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करे, ताकि आखिर में खराब रन रेट उसके लिए सिर दर्दी ना बन सके.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk