Advertisment

IPL 2024: तो यहां चूक रहीं हैं दिल्ली, पंजाब और आरसीबी की टीमें, समस्या है बड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए पूरा एक साल बचा हुआ है. लेकिन टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 rcb pbks and dc teams done so many mistakes in past season

ipl 2024 rcb pbks and dc teams done so many mistakes in past season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए पूरा एक साल बचा हुआ है. लेकिन टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. आईपीएल एक ऐसी लीग है, जिसकी तैयारियों में कम से कम एक साल लग ही जाता है. गुजरात, चेन्नई की टीम ने इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में कमाल का खेल दिखाया. हालांकि पंजाब, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद के लिए अपनी प्लानिंग पर फिर से काम करने की जरूरत है. इन टीमों में वो टीमें भी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ही गलती कर दी थी. इसलिए अब कोई भी टीम वापस से ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी.

ये भूल पड़ सकती है भारी

पंजाब (PBKS) की टीम ने अपने साथ कोई बड़ा कप्तान नहीं जोड़ा, वहीं कोलकाता ने अपनी तेज गेंदबाजी पर काम नहीं किया. इन सभी के अलावा हैदराबाद ने वॉर्नर और केन को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी. हालांकि अब ये बड़े खिलाड़ी तो टीम में वापस नहीं आ पाएंगे पर टीम को इनका ऑप्शन सर्च करना ही होगा.

पीबीकेएस ने यहां कर दी गलती

पंजाब की टीम के लिए अपनी पूरी टीम पर काम करने की जरूरत है. कप्तान के तौर पर धवन सफल नहीं हो सके हैं. वहीं 18 करोड़ के सैम करन का फैसला टीम के बिल्कुल खिलाफ गया. इसलिए टीम को बड़े नामों को छोडकर दूसरे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट? भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

पंत के आने से होगा चमत्कार!

दिल्ली की बात करें तो पंत की रिकवरी टीम के लिए अच्छी खबर है. पंत अगले सीजन आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कप्तान के तौर पर वॉर्नर बिल्कुल भी सफल नहीं हुए हैं. हालांकि टीम में पंत आते ही धूम मचा देंगे, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

ipl-news ipl-updates ipl-news-in-hindi delhi-capitals IPL 2024 IPL Latest News ipl 2024 latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment