IPL 2024 RCB RELEASED RETAINED PLAYERS LIST : IPL 2023 के निराशाजनक सीजन के बाद अब IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मजबूती से वापसी करना चाहेगी. हां, लेकिन अगर RCB को वापसी करनी है, तो अगले सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले ही तैयारियां करनी होंगी. कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा, तो वहीं ऑक्शन टेबल पर जाने से पहले पेपर्स पर टीम को तैयार करना होगा. तो आइए देखते हैं कि IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकती है...
कप्तान रहेंगे फाफ डु प्लेसिस
IPL 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था और टीम की कमान सौंपी थी. डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB ने एक बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, तो वहीं एक बार 6वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली. अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की ये डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते नजर आएंगे.
रिलीज हो सकते हैं ये प्लेयर्स
आईपीएल 2023 के आधार पर RCB 5 प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है, जिसमें केदार जाधव, महिपाल लोमरोर, डेविड विली और सिद्धार्थ कॉल, दिनेश कार्तिक के नाम शामिल हैं.
रिटेन हो सकते हैं ये खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस, फिन एलेन, रजत पाटीदार, विराट कोहल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, मनोज बांगडे, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, आकाशदीप, जोश हेजलवुड, रीसी टोपले, हिमांशु शर्मा, अनुज कुमार, व्यशक विजय कुमार, व्येन पार्नेल, अविनाश सिंह.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : 15 साल IPL खेलने के बाद अब कोच बनेंगे उथप्पा, खुद दिया बयान
यहां देखें RCB की फुल टीम
फाफ डु प्लेसिस, फिन एलेन, रजत पाटीदार, विराट कोहल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, डेविड विली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, केदार जाधव, सोनू यादव, मनोज बांगडे, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, आकाशदीप, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कॉल, रीसी टोपले, हिमांशु शर्मा, अनुज कुमार, व्यशक विजय कुमार, व्येन पार्नेल, अविनाश सिंह.
Source : Sports Desk