IPL 2024 RCB vs KKR Predicted 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और KKR कैप्टन श्रेयस अय्यर दोनों ही अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, क्योंकि ये एक बड़ा मुकाबला है. तो आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
RCB vs KKR अंक तालिका में किस स्थान पर हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ही मैच खेला है और वह मैच जीता है. इस तरह KKR अंक तालिका में चौथे नंबर पर है और RCB 6वें स्थान पर है.
यहां देखें दोनों टीमों की संभावित-इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर, फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2024 में ऐसी हैं दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
KKR : फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोरा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा
RCB : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, लॉ.
ऐसा है RCB cs KKR के हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 32 मैच खेले हैं. इसमें से RCB ने 14 और KKR ने 18 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं अगर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 7 मैच कोलकाता और 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं.
Source : Sports Desk