Advertisment

RCB vs LSG : जीत के लिए बदलाव कर सकती है दोनों टीमें, बैंगलोर की प्लेइंग-XI में होगी इस प्लेयर की एंट्री

IPL 2024 RCB vs LSG Predicted Playing XI : चिन्नास्वामी में आज बैंगलोर और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन कैसी हो सकती है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 RCB vs LSG Predicted Playing XI

IPL 2024 RCB vs LSG Predicted Playing XI ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 RCB vs LSG Predicted Playing XI : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान पर पिछले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, लखनऊ अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में चिन्नास्वामी में आज एक कांटे की टक्कर देखने को मिलना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच की प्लेइंग-इलेवन में क्या-क्या संभव बदलाव हो सकते हैं...

बदलाव कर सकती हैं दोनों टीमें

घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर हाल में जीतना चाहेगी. अब ऐसे में वह अपनी खराब बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी. इसके लिए फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, रजत पाटीदार की जगह ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर को अंतिम ग्यारह में जोड़ा जा सकता है. वहीं, यदि लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें, तो पिछले मैच में केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे. अब यदि मैनेजमेंट उन्हें और आराम देती है, तो उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

RCB vs LSG के हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल में 4 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें बेंगलुरु 3 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है. हालांकि लखनऊ ने बेंगलुरु को इकलौते मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था. वहीं, IPL 2024 की बात करें, तो RCB और LSG दोनों ने ही एक-एक मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें दूसरी जीत हासिल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

cricket news in hindi टी20 वर्ल्ड कप indian-premier-league-2024 ipl IPL 2024 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants RCB vs LSG RCB vs LSG head to head in IPL RCB vs LSG head to head ipl upates
Advertisment
Advertisment