Suresh Raina On Rohit Sharma : IPL 2024 में रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. मगर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हिटमैन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही रोहित मुंबई के कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह आईपीएल में शामिल सभी 10 टीमों के कप्तान हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर रैना ने ऐसा क्यों कहा...
क्या बोले सुरेश रैना?
मुंबई इंडियंस ने भले ही टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंप दी हो, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे. ऐसे में अब आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुरेश रैना ने कहा, "जब रोहित शर्मा वानखेड़े या कहीं भी जाते हैं, तो उनकी फैन आर्मी बहुत मजबूत होती है और जिस मानसिकता के साथ वह अभी खेल रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताई वह शानदार था. वह जानता है कि 2 महीने बाद उसे इन्हीं 10 आईपीएल टीमों में से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम सिलेक्शन करना होगा, इसलिए वह मूल रूम से इस समय सभी 10 टीमों का कप्तान है. इसलिए हम ये नहीं कह सकते कि वह कप्तान नहीं हैं."
मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात के साथ ट्रेडिंग करते हुए वापस अपनी टीम में शामिल किया. फिर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंप दी. मुंबई के इस फैसले पर काफी बवाल भी हुआ. फैंस ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन फ्रेंचाइजी अपने इस फैसले पर डटी रही. नतीजन, आईपीएल 2024 में हार्दिक ही टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 ट्रॉफी जीत चुकी है. अब हार्दिक की बारी है... सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टायटंस के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : एमएस धोनी ने अचानक क्यों छोड़ी CSK की कप्तानी?
Source : Sports Desk