RCB vs LSG Dream 11 Prediction : आईपीएल 2024 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है, जहां एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज मैच खेले जा रहे हैं. अब इसी क्रम में 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अगर आप इस मैच में अपनी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको क्रिकेट स्पेशल टिप्स मिलेंगे, जिनकी मदद से आप एक अच्छी टीम तैयार कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
Virat Kohli को बना सकते हैं कप्तान
Virat Kohli इस वक्त कमाल के फॉर्म में है. आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने 3 मैच खेले हैं और 141.40 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं. यदि पिछले दो मैचों की बात करें, तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन बनाए थे और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 83* रन बनाए. ऐसे में वह कैप्टन बनाने के लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं. वहीं, आप पिछले मैच के हीरो रहे मयंक यादव को उपकप्तान बना सकते हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की और रफ्तार के सौदागर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. ऐसे में अब एक बार फिर उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन
बल्लेबाज - विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसिस
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, मयंक यादव (उपकप्तान)
कुछ इस तरह हो सकती है संभावित प्लेइंग-इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.
किस स्थान पर हैं दोनों टीमें?
IPL 2024 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1-1 मैच जीते हैं. जहां, लखनऊ अंक तालिका में 6वें और आरसीबी 9वें स्थान पर है. आज दोनों ही टीमें अपनी दूसरी जीत हासिल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी.
ये भी पढ़ें : RCB vs LSG : जीत के लिए बदलाव कर सकती है दोनों टीमें, बैंगलोर की प्लेइंग-XI में होगी इस प्लेयर की एंट्री
Source : Sports Desk