RR vs GT Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, एक तरफ राजस्थान की टीम लगातार 4 मैच जीतकर उतर रही है, वहीं गुजरात टायंट्स की टीम ने अब तक सिर्फ 2 मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें बेस्ट इलेवन के साथ उतरकर मुकाबला अपने नाम करना चाहेंगी. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती हैं...
क्या बदलाव हैं संभव?
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम विजयरथ पर सवार है. ऐसे में संजू सैमसन अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. हां, अगर टीम में इंजरी होती है, तब ही राजस्थान में बदलाव की गुंजाइश है. इसके अलावा, गुजरात टायंट्स के कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं. विजय शंकर की जगह आपको अभिनव मनोहर खेलते नजर आ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.
RR vs GT हेड टू हेड
गुजरात टायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इसमें गुजरात ने 4 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच राजस्थान जीत सकी है. भले ही आपको हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को बिलकुल हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ये टीम लगातार 4 मैच जीत चुकी है और टीम का लगभग हर खिलाड़ी फॉर्म में है.
कैसा रहेगा जयपुर की पिच का मिजाज?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को एक बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. अब यदि जयपुर की पिच की बात करें, तो जयपुर में अधिकतक गेंदबाजों को दमखम दिखाते देखा जाता है, क्योंकि पिच से उन्हें मदद मिलती है.इसके अलावा यह ग्राउंड बड़ा है, लिहाजा बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री पार आसान नहीं होगा. टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेगा. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों को मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें : RR vs GT Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाज मारेंगे बाजी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट
Source : Sports Desk