Rajasthan Royals VS Mumbai Indians : राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना दिए हैं. अब यदि आखिरी होम मैच में राजस्थान को जीत हासिल करनी है, तो 180 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने बनाए 179/9
राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान के सामने मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ईशान किशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव 10 रन आउट हुए. इस तरह पावर प्ले में मुंबई ने 3 अहम विकेट गंवा दिए. मोहम्मद नबी 23(17), नेहाल वडेरा 49(24), हार्दिक पांड्या 10(10), टिम डेविड 3(5) पर आउट हुए.
लेकिन मुंबई के लिए आज के मैच में तिलक वर्मा ने कमाल की पारी खेली. एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन ये बल्लेबाज क्रीज पर डटा रहा. उन्होंने 45 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.
कमाल की हुई गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने वापसी करते हुए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी शुरू कर दी. उन्होंने मुंबई के 5 अहम विकेट लिए. उनके अलावा, ट्रेंट बोल्ट ने 2, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें : RR vs MI : मैदान पर उतरते ही हार्दिक पांड्या ने लगाया अनोखा शतक, हर तरफ इसी रिकॉर्ड की चर्चा
Source : Sports Desk