RR vs MI : बदली हुई प्लेइंग-11 के साथ उतरी है मुंबई, इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mumbai indians vs rajasthan royals

mumbai indians vs rajasthan royals( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RR vs MI Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. इस बड़े मुकाबले में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा मेजबान टीम के पक्ष में. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. 

मुंबई इंडियंस ने किए 3 बड़े बदलाव

राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, मुंबई की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव हुए हैं. आकाश मधवाल, रोमानियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. जबकि उनकी जगह नेहाल वडेरा, पीयूष चावला की वापसी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो कुलदीप सेन की जगह संदीप शर्मा को शामिल किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
 
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
 
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह
 
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर
 
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस

कैसी होगी सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच?

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स का ये आखिरी मैच होगा, जो वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस सीजन देखा है कि यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. मगर, अब तक सीजन में एक भी पार 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है, मगर सबसे छोटा स्कोर 173 रनों का रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस पिच पर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सकते हैं. यहां उन गेंदबाजों को सफलता मिलती है, जो वैरिएशन के साथ गेंदबाजी करते हैं, पारी के आखिरी ओवर में स्लोवर गेंदें काफी कारगर साबित होती है.

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 indian-premier-league-2024 ipl rr-vs-mi आईपीएल IPL 2024 indian premier league हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग Rajasthan Royals vs Mumbai indians toss result todays playing xi
Advertisment
Advertisment
Advertisment