Advertisment

IPL 2024 : धोनी की टीम को मिला 20 साल का खतरनाक खिलाड़ी, सिर्फ चौकों-छक्कों से जड़ दी डबल सेंचुरी

IPL 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में MS dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. अब इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sameer Rizvi CSK

Sameer Rizvi CSK( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sameer Rizvi CSK: आईपीएल 2024 का शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 22 मार्च को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 20 साल के खिलाड़ी समीर रिजवी ने अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.  सीएसके ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था.

समीर रिजवी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ दिया है. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीम के कप्तान हैं. उन्होंने 312 रनों की कमाल की पारी खेली है. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 के ऑक्शन में इस प्लेयर को खरीदने के लिए खूब बोली लगाई और 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर टीम के साथ जोड़ा है.

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के पहले क्वार्टर-फाइनल मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ समीर रिजवी 261 गेंदों पर 312 रन बनाए. जिसमें 33 चौके और 12 छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 746 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. 

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में इन 6 भारतीय बल्लेबाजों ने किया है कमाल, खेल चुके हैं इतनी पारियां

CSK ने करोड़ों देकर खरीदा था

MS Dhoni की कप्तानी वाली CSK टीम ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस 20 लाख रुपया था. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी पर खूब बोलियां लगाईं. लेकिन आखिरी में Chennai Super Kings ने बाजी मारी. वह इस ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे. उनकी बल्लेबाजी को देख सीएसके की टीम और फैंस काफी खुश होंगे. Sameer Rizvi में चौके और छक्के लगाने की काबिलियत है. वह आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इस टूर्नामेंट में खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा की फटकार के बाद लिया यू-टर्न

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में रहेगा ध्रुव जुरेल का जलवा, राजस्थान रॉयल्स के लिए साबित होंगे ट्रंप कार्ड!

MS Dhoni लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news indian-premier-league-2024 ipl csk आईपीएल IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग Sameer Rizvi Sameer Rizvi CSK Sameer Rizvi IPL 2024
Advertisment
Advertisment