Advertisment

IPL 2024 : कब शुरू होगा और किसके बीच होगा पहला आईपीएल मैच? डेट और वेन्यू पर आई अपडेट !

IPL 2024 : आईपीएल 2024 कब शुरू होगा? इस बार कितने मैच खेले जाएंगे? और किन 2 टीमों के बीच पहला मैच होगा? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2024 schedule latest update on indian premier league time table

ipl 2024 schedule latest update on indian premier league time table( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन होगा. आजकल क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. इस बीच बीसीसीआई ने बेस प्राइज सहित सभी प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. मगर, आईपीएल फैंस के जहन में एक और सवाल घूम रहा है कि आईपीएल का 17वां सीजन कब शुरू होगा? इस बार कितने मैच खेले जाएंगे? और किन 2 टीमों के बीच पहला मैच होगा? तो आइए इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं...

कब शुरू होगा IPL 2024?

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा? इसका जवाब अब तक ऑफिशियली नहीं दिया गया है. मगर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 17वें सीजन की शुरुआत 17 मार्च से हो सकती है. वहीं, पिछले सीजन की विनर चेन्नई सुपर किंग्स और रनरअप गुजरात टाइटंस के बीच चिदंबरम स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जा सकता है. 

भारत में होगा या विदेश में खेला जाएगा IPL 2024?

साल 2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चल रहा है कि आईपीएल 2024 को बीसीसीआई भारत के बजाए विदेश में शिफ्ट कर सकती है. यदि ऐसा होता भी है, तो ये पहला मौका नहीं होगा, बल्कि पहले भी इलेक्शन के कारण टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित किया गया था. वहीं, कोरोना वायरल के कारण भी घरेलू लीग को यूएई के मैदानों पर खेला गया था. आपको बता दें, आम चुनाव के चलते सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते बोर्ड को बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल भारत में होगा या विदेश में इस पर फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल आम चुवावों की डेट शीट आने के बाद ही लेगी.

ये भी पढ़ें : कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे IPL 2024 ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी

भारत में हुआ तो कहां होंगे मैच?

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई IPL 2024 को हर हाल में भारत में आयोजित करना चाहती है. यदि टूर्नामेंट भारत में होता है, तो इसके सभी मुकाबले अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पंजाब, और जयपुर में खेले जाएंगे. मैचों की गिनती को लेकर भी अब तक कोई अपडेट नहीं आई है. मगर, माना जा रहा है कि 70 लीग मैच और 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : 50 लाख की बेस प्राइज वाले इन 2 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, रातों-रात बनेंगे करोड़पति

Source : Sports Desk

IPL 2024 Schedule ipl 2024 kab shuru hoga ipl-news-in-hindi IPL 2024 ipl-updates ipl 2024 auction date and venue ipl 2024 updates ipl IPL 2024 News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment