Advertisment

IPL 2024 : GT को ट्रॉफी जिताने के लिए शुभमन को करना होगा ये काम, वरना बर्बाद हो जाएगा सीजन

Shubman Gill : शुभमन गिल इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका ये खराब फॉर्म गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill indian premier league records

shubman gill indian premier league records( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shubman Gill : भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. वह पिछले काफी वक्त से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. गिल के खराब फॉर्म से सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस भी परेशान होगी. असल में, हार्दिक के मुंबई में चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपना कप्तान घोषित किया. मगर, यदि अब गिल आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो वो GT की नईय्या कैसे पार लगाएंगे...

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला पिछले कुछ वक्त से उनका साथ नहीं दे रहा है. इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में गिल रन नहीं बना पा रहे हैं. जहां, हैदराबाद टेस्ट में वह 23 रन बना पाए थे, वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में उन्हें शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ये अभी से नहीं बल्कि पिछले काफी वक्त से चल रहा है कि गिल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. यदि पिछली 10 पारियों पर गौर करें, तो उन्होंने शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं लगाया. गिल ने आखिरी फिफ्टी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में लगाई थी.

गिल ने IPL 2023 में जीती थी ऑरेन्ज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुभमन गिल कमाल के फॉर्म में थे. उन्होंने पूरे सीजन में खेले गए 91 मुकाबलों में 157.80 की स्ट्राइक रेट और 59.33 के औसत से 890 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 शतक, जिसमें 2 शतक तो बैक टू बैक आए थे. साथ ही 4 अर्धशतक लगाए थे. ऐसे में अब गिल को आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ने फ्रेंचाइजी की कमान सौंप दी है. अब यदि आईपीएल 2024 में गिल को अपनी टीम को ट्रॉफी जितानी है, तो हर हाल में फॉर्म में लौटना होगा. चूंकि, वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और कैप्टन हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना है नामुमकिन, ये 2 खिलाड़ी बनेंगे वजह !

ये भी पढ़ें : IPL 2024: आईपीएल 2024 का खिताब जीत सकती है SRH, बस करना होगा ये काम

Source : Sports Desk

ipl-news indian-premier-league-2024 ipl-news-in-hindi indian premier league Shubman Gill shubman gill ipl records shubman gill news ipl 2024 updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment