Kolkata knight riders vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 1 : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच को जो जीतेगा वह सीधे फाइनल में एंट्री मार लेगा. जबकि हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आईपीएल में साल 2011 से ही बरकरार है. आइए जानते हैं, इसके बारे में...
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश किया है. बता दें कि आईपीएल में साल 2011 से क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. तब से लेकर अभी तक जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही है वह फाइनल में पहुंची है. ऐसे में यह रिकॉर्ड बरकरार रहता है तो SRH की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचा तय है. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी. तब सीएसके फाइनल में भी पहुंची और गुजरात टाइटंस को खिताब को भी अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, विव रिचर्ड्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को तैयार
साल 2011 से IPL प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीमें:
IPL 2011- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2013- मुंबई इंडियंस
IPL 2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2015- मुंबई इंडियंस
IPL 2016- आरसीबी
IPL 2017- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
IPL 2018- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2019- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2020- दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2021- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2022- राजस्थान रॉयल्स
IPL 2023- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2024- सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद एक बार बनी है आईपीएल चैंपियन
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस संभाव रहे हैं. इस सीजन के ऑक्शन में SRH उन्हें 20.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. टीम के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी और क्लासेन ने कमाल का प्रदर्शन किया. हैदराबाद की बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में मजबूती नजर आ रही है. हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में 14 में से 8 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया है. बता दें कि SRH ने IPL 2016 की ट्रॉफी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.
Source : Sports Desk