SRH vs RR : आखिरी गेंद पर पल्टा मैच, हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

SRH vs RR : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर हैदराबाद को एक असंभव दिखने वाली जीत दिलाई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rajasthan royals vs sunrisers hyderabad

rajasthan royals vs sunrisers hyderabad( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

SRH vs RR Result : राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर तक ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विकेट चटकाकर अपनी टीम को 1 रन से जीत दिला दी है. वाकई ये मैच जिस तरह हैदराबाद ने जीता, वह फैंस को लंबे वक्त तक याद रहने वाला है. 

हैदराबाद ने 1 रन से राजस्थान को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाई थी. पहले ही ओवर में जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए. लेकिन, तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने शतकीय साझेदारी की और राजस्थान को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. 

134 रनों की इस साझेदारी को तोड़ते हुए नटराजन ने हैदराबाद को सफलता दिलाई. यशस्वी 40 गेंद पर 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, फिर रियान पराग भी 49 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए. शिमरॉन हेटमायर 13(9), ध्रुव जुरैल 1 रन पर आउट हुए. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने रॉवमैन पावेल को 27(15) पर आउट कर मैच को पलट दिया और हैदराबाद ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. 

हैदराबाद ने दिया था 202 रनों का लक्ष्य

 पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. पावर प्ले में ही SRH के 2 विकेट गिर गए. पहले अभिषेक शर्मा 12(10) के स्कोर पर आवेश खान का शिकार हुए. फिर अनमोलप्रीत सिंह 5(5) के स्कोर पर संदीप शर्मा का शिकार हुए. लेकिन, फिर तीसरे विकेट के लिए ट्रेविस हेड और नितिश रैड्डी के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर हैदराबाद की पारी को संभाला. इस साझेदारी को तोड़ते हुए आवेश खान ने ट्रेविस हेड को 58(44) को आउट कर राजस्थान की वापसी कराई. चूंकि, ये बात सभी जानते हैं कि यदि हेड कुछ और वक्त क्रीज पर टिक जाते, तो वह स्कोरबोर्ड पर एक बहुत बड़ा स्कोर लगवा सकते थे. आखिर में नितिश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन नाबाद लौटे. एक छोर से नितीश 42 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर लौटे, तो वहीं क्लासेन ने 19 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही चौकों के साथ 42 रन बनाए. इस तरह हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगा दिए. 

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi srh-vs-rr ipl-news-in-hindi IPL 2024 SRH vs RR Result SRH vs RR Live Score aaj ka match kisne jita
Advertisment
Advertisment
Advertisment