Mayank Yadav India Debut : लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव के नाम की इस वक्त चारों तरफ चर्चा है. रफ्तार के इस सौदागर की ज्यादातर गेंदें 150 किलोमीटर की रफ्तार से आती हैं, जिन्हें बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे हैं. आईपीएल में लखनऊ के लिए Mayank Yadav विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर रहे हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भविष्यवाणी की है कि मयंक जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं...
Mayank Yadav की होगी टीम इंडिया में एंट्री
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी धाक जमा रखी है. ऐसे में अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने भविष्यवाणी कर दी है कि वह अगले 18 महीनों के अंदर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. ब्रॉड ने मयंक के बारे में बात करते हुए कहा, "वह एक ऐसे गेंदबाज की तरह दिखते हैं जो तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं. सबसे पहले, भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. क्या वह वहां प्रदर्शन करने के लिए तैयार दिखते हैं? बिल्कुल, ऐसा लगता है कि उसकी कलाई की पोजिशन अच्छी है. मुझे यकीन है कि वह लाल गेंद को भी स्विंग करा सकता है. उन्हें नेचुरल तरीके से डेवेलोप होने दें और अच्छा प्रदर्शन करते रहें. लेकिन मुझे लगता है कि हम उन्हें अगले 18 महीनों में भारत के लिए डेब्यू करते देखेंगे."
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
मयंक यादव कर रहे हैं शानदार गेंदबाजी
आईपीएल 2024 में 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) अपनी रफ्तार से ना केवल फैंस का दिल जीत रहे हैं. बल्कि साथ ही साथ वह लखनऊ के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी भी कर रहे हैं. मयंक का गेंदबाजी औसत ही 150 के करीब है और वह लगातार इस स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं. मयंक के पास स्पीड तो है ही, उनकी लाइन-लेंथ भी कमाल की है, जिसकी बदौलत वह बल्लेबाज के चारों खाने चित्त कर देते हैं. मयंक ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 6 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.
Source : Sports Desk