IPL 2024, SRH Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने में महज 2 दिन बाकी रह गए हैं. शुक्रवार यानी 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंग की कप्तानी में अपना पहला मैच 23 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में SRH की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
कमिंस और हेड के आने से मज़बूत दिख रही SRH
आईपीएल 2024 की ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कई खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया और टीम में शामिल किया है. SRH ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस पर काफी बड़ा दांव लगाया. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को भी अपने नाम जोड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों के आने से SRH की टीम काफी मजबूत दिख रही है.
ऐसी हो सकती है सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं नंबर 4 पर एडम मार्करम बल्लेबाजी करने नजर आ सकते हैं.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं 7 शाहबाद अहमद और नंबर 8 पर वाशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी खेलती नजर आएगी. दोनों अच्छी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंच की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस के साथ उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार संभालते नजर आएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार.
आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच की पूरी टीम : अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.