Mumbai Indians : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की हालत खराब है. हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद इस सीजन टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हराया. इसके बाद से ही मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम की चर्चा हो रही है. यदि आप उनके आंकड़ों पर गौर करें, तो मालूम पड़ेगा कि जब-जब उन्होंने मुंबई के लिए अर्धशतक लगाया है, तब-तब मुंबई को हार का शतक लगाया है.
हारने के बाद तिलक वर्मा को ठहराया जिम्मेदार?
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने हार की वजह के बारे में बात की. उन्होंने सीधे तिलक वर्मा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका मतलब साफ लग रहा था कि वह तिलक के ही बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके खिलाफ अटैक करना चाहिए था। मुझे लगता है कि हम गेम अवेयरनेस के मामले में थोड़ा पीछे रह गए और ये हमारी हार का भी एक बड़ा कारण रहा." आपको बता दें कि, हार्दिक का सीधा इशारा तिलक की ही तरफ था, जो अक्षर पटेल की बॉलिंग के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे.
हर बार फिफ्टी लगाने पर हारी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 से टीम के लिए डेब्यू किया है. तब से उन्होंने अब तक कुल मिलाकर 6 अर्धशतक जड़े हैं. इन सभी 6 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. इस आंकड़े पर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और तिलक को कई फैंस MI के लिए पनौती बता रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
IPL 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी थी. लेकिन, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह कुल 6 अंकों के साथ हार्दिक की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है.
Source : Sports Desk