IPL 2024: अगले सीजन के लिए ये हो सकते हैं टॉप 4 बल्लेबाज, कोहली हैं शामिल?

IPL 2024 Top 4 Batsman: आईपीएल 2024 की शुरूआत होने में अभी 6 से 7 महीने का समय है.

IPL 2024 Top 4 Batsman: आईपीएल 2024 की शुरूआत होने में अभी 6 से 7 महीने का समय है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 top 4 batsman in coming season gill faf conway kohli

ipl 2024 top 4 batsman in coming season gill faf conway kohli( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Top 4 Batsman: आईपीएल 2024 की शुरूआत होने में अभी 6 से 7 महीने का समय है. लेकिन इससे पहले ही फैंस ने आईपीएल 2024 को गूगल और सोशल मीडिया पर सर्च करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के जैसे ही ये लीग सुपर हिट साबित रहेगी. भारत में इस समय विश्व कप की तैयारियां चल रही हैं. बीसीसीआई बिजी है विश्वकप के आयोजन के लिए. खिलाड़ी अपनी तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच आईपीएल भी कहीं ना कहीं अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में हम आपको खबर देने में कैसे पीछे रह सकते हैं. आपको बताते हैं उन 4 बल्लेबाजों के बारे में जो आने वाले सीजन में कमाल कर सकते हैं. 

Advertisment

publive-image

1. शुभमन गिल

गिल ने आईपीएल 2023 में तो कमाल ही कर दिया था. गुजरात की टीम हालांकि खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी, पर फाइनल तक का सफर टीम ने तय किया था. आईपीएल 2023 के 17 मैचों में गिल ने 890 रन बनाए थे. और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे.

publive-image

2. कॉन्वे

साउथ अफ्रीका का ये बल्लेबाज कमाल की विकेट कीपिंग के साथ बल्लेबाजी करता है. आईपीएल 2023 में भी कॉन्वे ने वही रूप दूसरी टीमों को दिखाया था. आईपीएल में चेन्नई की जीत में कॉन्वे का रोल मेन रहा था. आईपीएल 2023 के 16 मैचों में कॉन्वे ने 672 रन बनाए थे. रन बनाने के मामले मेें कॉन्वे तीसरे नंबर पर रहेव थे.

publive-image

3. विराट कोहली

बल्लेबाजों का जिक्र हो रहा हो और कोहली का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. कोहली आईपीएल 2023 में पुराने रन में नजर आए थे. चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में थे. आईपीएल 2024 में एक बार फिर से टीम कोहली से उम्मीद कर रही है कि वही फॉर्म कोहली फिर दिखाएं. आईपीएल 2023 की बात करें तो 14 मैचों में 639 रन कोहली के बल्ले से निकले थे. तो ये वो 3 बल्लेबाज हैं जो आने वाले सीजन में कमाल एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी में दिखा सकते हैं.

Source : Shubham Upadhyay

ipl 2024 top 4 batsman IPL 2024 ipl-updates ipl latest news in hindi ipl-news ipl 2024 updates in hindi
Advertisment