IPL 2024, Mumbai Indians Players Salary : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा. आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम चर्चाओं में आ गई थी. इसकी सबसे बड़ी वजह हार्दिक पंड्या की वापसी रही. हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड कर सभी को चौंका दिया.
हार्दिक होंगे मुंबई के कप्तान
गुजरात टाइटंस से पहले हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस टीम का ही हिस्सा थे, लेकिन अब वह एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह कप्तान भी बना दिया है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या इस सीजन टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
आईपीएल में रोहित को मिलते हैं 16 करोड़
आइए एक नजर डालते हैं कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है? रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या में से किस खिलाड़ी को मुंबई की तरफ से ज्यादा सैलरी दी जाती है? रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस हर सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये देती है. मुंबई इंडियंस में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा ही हैं.
हार्दिक की इतनी है आईपीएल की सैलरी
रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन का नाम आता है. ईशान किशन को मुंबई हर सीजन 15 करोड़ 25 लाख रुपये सैलरी के तौर पर देती है. ईशान किशन को मुंबई ने भारी भरकर राशि में खरीदा था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या का नाम आता है. हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ने का काम किया है.
बुमराह को इतनी है आईपीएल की फीस
हार्दिक पंड्या के अलावा मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी फ्रेंचाइजी की तरफ से मोटी फीस मिलती है. जसप्रीत बुमराह को मुंबई की तरफ से खेलने के लिए आईपीएल के हर सीजन 12 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. साल 2024 में भी जसप्रीत बुमराह को मुंबई की तरफ से 12 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम है वह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड हैं. टिम डेविड को मुंबई इंडियंस की टीम हर सीजन का 8 करोड़ 25 लाख रुपए देती है.