IPL 2024: आईपीएल विश्व की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक है. भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी आईपीएल को देखा जाता है. आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी समय बाकि है, लेकिन फैंस अभी से इसके बारे में जानना चाह रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर आईपीएल 2024 के लिए सभी फैंस सवाल कर रहे हैं कि आने वाले सीजन में कौन सा बल्लेबाज अपने बल्ले से धूम मचा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में किस टीम का दबदबा रह सकता है.
212 के स्ट्राइक रेट से कर दी थी गेंदबाजों की धुनाई
आईपीएल 2023 की बात करें तो गुजरात के राशिद खान ने 212 के स्ट्राइक रेट से रन बना डाले थे. दरअसल राशिद खान ने 17 मैचों में केवल 9 बार ही बल्लेबाजी की. जिसमें राशिद खान ने 212 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए. राशिद खान ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. जिसमें फाफ, मैक्सवेल, कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण
राशिद आईपीएल इतिहास के रहे हैं बड़ा नाम
राशिद खान की बात करें तो ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का बड़ा नाम रहा है. हैदराबाद के लिए कई बड़े मौकों पर खान साहब बड़े विकेट ले चुके हैं. इस समय गुजरात के साथ राशिद खान जुड़े हुए हैं. जब हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को रिलीड किया था, तब सभी हैरान रह गए थे.
आईपीएल 2024 में कर सकते हैं बड़े रिकॉर्ड अपने नाम
आईपीएल 2024 की बात करें तो राशिद के सामने कई बड़े रिकॉर्ड हैं, जो वो अपने नाम कर सकते हैं. खैर, बीसीसीआई आईपीएल (indian premier league) 2024 के लिए अपनी तैयारी कर रहा है. हालांकि उससे पहले विश्व कप 2023 भी खेला जाएगा. लेकिन ठीक इस महा टूर्नामेंट के बाद आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इसलिए बीसीसीआई के पास ज्यादा समय नहीं बचा है कि वह अगले साल होने वाली लोकप्रिय T20 लीग की तैयारी में देरी कर सके.
Source : Sports Desk