IPL 2024 में होंगी 12 टीमें! आ गया बीसीसीआई का नया प्लान

IPL 2024 Two New Teams: आईपीएल 2022 के सीजन में दो नई टीमें इस लीग से जुड़ी थीं. पहली थी गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपरजाइंट्स.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 two teams will interduce in coming season bcci plan

ipl 2024 two teams will interduce in coming season bcci plan( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 Two New Teams: आईपीएल 2022 के सीजन में दो नई टीमें इस लीग से जुड़ी थीं. पहली थी गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपरजाइंट्स. दोनों ही टीमों के आने से आईपीएल ब्रांड बड़ा बन गया था. इसके साथ में इन दोनों टीमों ने प्रदर्शन भी शानदार करके दिखा दिया, जिसका फायदा ये हुआ कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 2 गुना इजाफा हुआ है. अब ऐसी सफलता को लेकर बीसीसीआई आईपीएल 2024 के सीजन में एक बड़ा फैसला ले सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

12 टीमों के साथ आईपीएल हो सकता है

दरअसल मीडिया रिपोर्ट हैं कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों ने दो और नई टीमें जोड़ने का विचार बोर्ड के सामने रखा है. अधिकारियों का मानना है की 12 टीमों के साथ आईपीएल हम एक सीजन में करा सकते हैं. क्योंकि जिस तरीके से पूरी विंडो बीसीसआई को मिलती है, उसका फायदा बोर्ड ले सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये पहली बार होगा कि आईपीएल के किसी सीजन में 12 टीमें एक साथ खेलते हुए नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, शाहरुख खान और नीता अंबानी की टीम लगाएगी बड़ा दांव!

अभी की बात करें तो 10 टीमों के साथ आईपीएल (IPL 2024) अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाता ही जा रहा है. सबसे बड़ी टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के साथ बेंगलुरु (RCB) की टीम शामिल है. इन तीनों टीमों की ब्रांड वैल्यू बाकी की 7 टीमों से लगभग दोगुनी है. और जब से यह बात पता चली है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी अगले सीजन भी खेलेंगे, तब से स्पॉन्सरशिप में इजाफा आईपीएल के लिए होता जा रहा है.

Source : Sports Desk

ipl-news ipl-updates ipl-news-in-hindi IPL 2024 IPL Latest Updates ipl 2024 changes bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment