IPL 2024 Updated Points Table : आईपीएल 2024 में लगातार 2 मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल कर ली है. विशाखापट्टनम में अपने पहले होम गेम में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर दिल्ली ने सीजन की पहली जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही टीम को प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फायदा हुआ है. वहीं, लगातार 2 मैच जीतकर आ रही CSK की ये इस सीजन की पहली हार है. तो आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 के 13वें मैच के बाद अंक तालिका का क्या हाल है? कौन सी टीम कहां है...
दिल्ली कैपिटल्स को हुआ फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपना जीत का खाता खोल लिया है. इसी के साथ 2 अंक हासिल कर DC ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारा है और अब ये टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई है. अब इस सीजन में सिर्फ एक टीम बची है, जिसका जीत का खाता खुलना बाकी है. वो टीम कोई और नहीं मुंबई इंडियंस है. जी हां, MI ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार का मुंह देखा है.
चेन्नई सुपर किंग्स से छिनी बादशाहत
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ से प्वॉइंट्स टेबल की बादशाहत भी निकल गई है. सीएसके ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर ये टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर थी. मगर, अब वह 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक आई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को CSK की इस हार का फायदा हुआ है और बेहतर रन रेट के साथ ये टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है. हालांकि, CSK और KKR के अलावा, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टायंट्स के पास भी 4-4 अंक हैं. ये टीमें क्रमश : तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज हैं. बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद 5वें, लखनऊ सुपर जायंट्स 6वें पंजाब किंग्स 8वें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : दिल्ली ने 20 रन से चेन्नई को हराकर दर्ज की पहली जीत, एमएस धोनी ने फिर जीता फैंस का दिल
Source : Sports Desk