Updated Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुरुवार रात पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टायंट्स को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पंजाब की ये दूसरी जीत रही. इसी के साथ टीम ने 2 अंक हासिल किए और अंक तालिका में बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 के 17वें मैच के बाद अंक तालिका का हाल कैसा है...
पंजाब किंग्स को हुआ फायदा
पंजाब किंग्स ने गुजरात टायंटस को हराकर 2 अंक हासिल किए और इसी के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है और 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब के हाथों मिली हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम नंबर-5 से फिसलकर नंबर-6 पर आ गई है. गुजरात ने भी अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का मुंह देखा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : क्रिस गेल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
टॉप-4 पर नहीं पड़ा असर
आईपीएल 2024 के 17वें मैच के बाद टॉप-4 टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा है. नतीजन, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर और राजस्थान रॉयल्स भी इतने अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं और 2-2 मैच जीतकर 4-4 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.
इसके अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अंक के साथ 7वें, आरसीबी 2 अंकों के साथ 8वें और दिल्ली कैपिटल्स 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : बेकार गई शुभमन गिल की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से गुजरात टायंट्स को हराया
Source : Sports Desk