IPL 2024 : 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 3 सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. IPL 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी ने गिरते-पड़ते प्लेऑफ तक का सफर तय तो किया था, लेकिन फिर आगे नहीं बढ़ सकी. अब ऐसे में टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अपकमिंग सीजन में मुंबई अपना कप्तान बदल सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर रोहित को कप्तानी से हटाया जाता है, तो वह किसे कैप्टेंसी सौंपेगी. तो आइए हम आपको वो नाम बताते हैं, जो रोहित की जगह IPL 2024 में कर सकता है मुंबई इंडियंस की कप्तानी...
Jasprit Bumrah कर सकते हैं MI की कप्तानी
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस मजबूती से वापसी करना चाहेगी. ऐसे में वह रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बारे में सोच सकती है, क्योंकि पिछले 3 सीजनों में बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि बतौर कप्तान भी रोहित पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. अब अगर फ्रेंचाइजी कैप्टेंसी में बदलाव के बारे में सोचती है, तो रोहित शर्मा की जगह टीम के तेजतर्रार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कमान सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में LSG का हिस्सा नहीं होंगे गौतम गंभीर ! असली वजह आई सामने
BCCI ने भी सौंपी है जिम्मेदारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद एक्शन में वापस लौटे हैं और उनके लौटते ही बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी है. बोर्ड ने आयरलैंड दौरे पर खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बुमराह को कप्तान बनाया और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को 2 रन से जीत दिला दी. मैच के दौरान बुमराह ने अच्छी तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल भी किया, जो ये साफ करता है कि वह एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं और मुंबई इंडियंस उन्हें बतौर कप्तान कंसीडर कर सकती है.
बता दें, Jasprit Bumrah ने 2013 में मुंबई के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वह लगातार 11 सीजनों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं. इसका मतलब है कि वह इस टीम को बेहतर तरीके से समझते हैं और कल्चर से परिचित हैं.
Source : Sports Desk