RR vs RCB : 6 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जंग होनी है. इस मैच में जब टॉस के लिए कप्तान संजू सैमसन मैदान पर आए, तो वह नए अवतार में नजर आए. असल में, इस मैच में राजस्थान की टीम स्पेशल ऑल पिंक जर्सी में उतर रही है. इसका ऐलान फ्रेंचाइजी ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए कर दिया था. मगर, क्या आप जानते हैं कि आखिर राजस्थान की टीम बदली हुई जर्सी से क्या बताना चाहती है?
राजस्थान रॉयल्स की शानदार मुहीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑल पिंक जर्सी में उतर रही है. पूरी टीम कस्टमाइज किट पहनकर मैदान पर उतरेगी, जिस पर सम्मान के प्रतीक के रूप में रॉयल राजस्थान फाउंडेशन
At the toss today: A superwoman from Rajasthan and Captain Sanju handing over a solar lamp to Faf.
We're truly #PinkPromise ready! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2024
मैच से पहले, घरेलू महिला राजस्थानी सांस्कृतिक कलाकार और मनोरंजनकर्ताओं ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रदर्शन किया. एक राजस्थानी रेत कलाकार सौर पैनल के नेतृत्व वाली रेत कला तैयार किया गया. इसके अलावा, राजस्थान से जीवन के सभी क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिलाओं के साथ-साथ RRF की महिला लाभार्थी भी उपस्थित रहेंगी. स्टेडियम के परिसर के बाहर ऑगमेंटेड रियलिटी प्लेयर बूथ स्थापित किए गए हैं.
कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को दिया गया लैंप
Sanju, Faf and a solar lamp, marking our #PinkPromise to power many homes tonight. 👊💗 pic.twitter.com/ksQH1ZECwI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2024
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से पहले जब टॉस हुआ. तब संजय मांजरेकर ने राजस्थान की इस सराहनीय पहल के बारे में सभी को बताया. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और फाफ डु प्लेसिस को सोलर लैंप दिए गए.
Source : Sports Desk