IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बड़ी खबर ये है कि पता चल गया है कि आईपीएल 2024 कब शुरु हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आईपीएल भारत में होगा या फिर किसी और देश में खेला जाएगा. क्योंकि अगले साल लोकसभा इलेक्शन हैं. जिसके चलते यह बातें हो रहीं थी कि आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) दूसके देश में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन अब इस रिपोर्ट में सभी बातों के सवाल मिल गए हैं कि जो काफी हद तक पिक्चर को साफ कर रहे हैं.
आईपीएल 2024 कब से होगा शुरू
सबसे पहले बात करते हैं कि आईपीएल कब से शुरू होगा. तो देखिए अगले साल टी20 विश्व कप भी होना है. इसी को देखते हुए बीसीसीआई का प्लान है कि आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) को उससे पहले कर दिया जाए. यानी अगर जून में टी20 विश्व कप है तो कम से कम 3 महीने पहले आईपीएल को शुरू होना ही होगा. साउथ अफ्रीका का दौरा जनवरी में खत्म हो जाएगा. जिसके बाद फरवरी का महीना टीम इंडिया के लिए खाली है. यानी फरवरी, मार्च, अप्रैल ये 3 महीने में आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है.
आईपीएल 2024 कहां होगा
अब बात आती है कि आईपीएल कहां पर होगा. क्या भारत के बाहर आईपीएल देखने को मिलेगा? तो उसके लिए बीसीसीआई की तरफ से एक प्लान बनाया गया है. जिसमें कोविड के टाइम के नियमों को फॉलो कर जा सकता है. यानी एक या दो मैदान पर आईपीएल के मैच कराए जा सकते हैं. और जब इलेक्शन हो जाए उसके बाद आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) को नॉर्मल मोड़ में देखा जा सकता है. यानी दोनों सवालों के जवाब हमें मिल चुके हैं. पहला आईपीएल फरवरी में शुरू हो सकता है और भारत में ही ये खेला जाएगा. जो कि फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
Source : Sports Desk