IPL 2024 : आईपीएल 2023 के खिताब को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. एमएस धोनी पहले सीजन से ही सीएसके की कप्तानी कर कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाया है, लेकिन अब धोनी 42 साल के हो गए हैं और पिछले कुछ सीजन से उनकी रिटायरमेंट की चर्चा लगातार चल रही है. ऐसा माना जा रहा था कि IPL 2023 धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, क्योंकि IPL 2023 के दौरान भी वह काफी जूझते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में वह IPL 2024 में खेलते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है, लेकिन धोनी के बाद CSK की कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा यह सवाल सबसे मन में है.
धोनी के बाद CSK की कप्तानी को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल है कि उनके बाद किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा? बता दें कि सीएसके की कप्तानी का सबसे प्रबल दावेदार ऋतुराज गायकवाड़ को माना जा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की स्टार ओपनर हैं. वहीं एशियन गेम्स 2023 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि CSK गायकवाड़ पर अपना भरोसा जता सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इतिहास में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है वजह
रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं दी जाएगी कप्तानी?
वहीं फैंस के मन में यह भी सवाल है कि धोनी के बाद रवींद्र जडेजा को CSK का कप्तान क्यों नहीं बनाया जाएगा? बता दें कि IPL 2022 में सीएसके ने जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन उस सीजन उनकी कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. वहीं जडेजा पर भी कप्तानी का आसर पड़ा था और उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में सीएसके अब उन्हें कप्तानी का भार देने नहीं चाहेगी. वह चाहेगी की जडेजा बिना किसी पेशर के टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें.