Advertisment

IPL 2024 के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जल्दी शुरू होगा अगला सीजन

IPL 2024 Will Start Early : आईपीएल 2024 का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2024 will start early because of t20 world cup 2024

ipl 2024 will start early because of t20 world cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Will Start Early : आईपीएल 2024 में काफी रोमांच रहा और कई चीजें ऐसी थीं जो 16 साल में पहली बार हुईं. ऐसे में अब फैंस आईपीएल 2024 को लेकर और भी एक्साइटेड हैं. वैसे तो अभी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, मगर इस बीच एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसे सुनकर आईपीएल फैंस खुशी से झूम उठेंगे. असल में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की डेट्स सामने आई हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 जल्दी शुरू हो सकता है.

4 जून से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. मगर, अब रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आई है कि, 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से होगी और टूर्नामेंट का अंत 30 जून तक होगा. ये सभी मैच 10 मैदानों पर खेले जा सकते हैं. अमेरिका की बात करें, तो फ्लोरिडा, मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. ICC की टीम जल्द यहां का दौरा करेगी और फैसला लेगी. 

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखें आईं सामने, 20 टीमें लेंगी हिस्सा

मार्च के मिड में शुरू हो सकता है IPL 2024

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की डेट्स के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि आईपीएल 2024 को बीसीसीआई कुछ पहले ही खत्म करना चाहेगी, ताकि मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आराम मिल सके. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टूर्नामेंट मिड मार्च यानि 15 मार्च से शुरू हो सकता है. यदि गौर करें, तो IPL 2023 में खेले गए 74 मैच 52 दिनों के भीतर खेले गए. टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से हुई और फाइनल 29 मई (रिजर्व डे) को खेला गया. 

IPL 2024 में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कम से कम 74 मैच तो खेले ही जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई को इवेंट के लिए 50 से अधिक दिनों की जरूरत पड़ेगी. यदि बोर्ड मिड मार्च में आईपीएल 2024 की शुरुआत करता है, तो मिड मई तक सीजन खत्म हो जाएगा और खिलाड़ियों को आराम के लिए वक्त मिल सकेगा.

T20 WORLD CUP 2024 ipl-2023 bcci ipl-news-in-hindi ICC IPL 2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment