IPL 2024 BCCI Planinng: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसआई तैयारियां शुरू कर चुकी है. एक तरफ विश्व कप 2023 के लिए बोर्ड काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन के लिए प्लानिंह बन रही है. साथ में बोर्ड के अंदर ये भी बात चल रही है कि किस तरह से आईपीएल 2024 का आयोजन कराया जाए. अगले साल भारत में लोकसभा इलेक्शन हैं और जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 का विश्व कप खेला जाएगा. इसलिए बोर्ड के लिए आने वाला समय काफी बिजी रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, शाहरुख खान और नीता अंबानी की टीम लगाएगी बड़ा दांव!
आईपीएल होगा कब शुरू?
वहीं आईपीएल 2024 की बात करें तो टीम इंडिया के कार्यक्रम और आईसीसी के प्लान को देखकर पता लगाया जा सकता है कि आने वाली लीग कब शुरू हो सकती है. जैसा आप जानते हैं कि जून 2024 में टी20 विश्व कप होगा, यानी बीसीसीआई जून से पहले ही अपने आईपीएल 2024 को पूरा करना चाहेगी. और विश्व कप आईपीएल 2024 के बीच में कम से कम 15 से 20 दिन का अंतर तो रहेगा ही. जिसका मतलब ये है कि इस बार का आईपीएल कुछ पहले होता हुआ नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
इस दिन खेला जा सकता है पहला मुकाबला
अगर वहीं पहले मुकाबले की बात करें तो 15 फरवरी के दिन खेला जा सकता है. ये तो विश्व कप 2024 के प्लान के अंतर्गत है. वहीं लोकसभा के इलेक्शन को देखें तो बीसीसीआई शुरूआती टीमों के सात मुकाबले दो से तीन शहरों में ही करा सकती है. इसलिए कोई भी समस्या पुलिस के लिए नहीं हो पाएगी. फिर इसके बाद बाकि के सात मुकाबले नॉर्मल कंडीशन में कराए जाएंगे.
Source : Sports Desk