IPL 2025: RCB टीम के 3 बड़े खिलाड़ी, जिन्हें शायद न मिले खेलने का मौका, एक ने लगा रखा है शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन इतने बड़े स्क्वॉड की वजह से कुछ खिलाड़ियों को पूरा सीजन खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जो शायद इस सीजन खेलते हुए नजर न आएं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन इतने बड़े स्क्वॉड की वजह से कुछ खिलाड़ियों को पूरा सीजन खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जो शायद इस सीजन खेलते हुए नजर न आएं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 3 big players of RCB team who may not get a chance to play

IPL 2025: RCB टीम के 3 बड़े खिलाड़ी, जिन्हें शायद न मिले खेलने का मौका, एक ने लगा रखा है शतक Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.. इस बार टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं. लेकिन इतने सारे खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग 11 चुनना आसान नहीं होगा. ऐसे में कुछ खिलाड़ी पूरे सीजन में सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं. खासकर विदेशी खिलाड़ी. चलिए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में.जिनको शायद खेलने का मौका न मिले.

1. देवदत्त पडीक्कल

Advertisment

देवदत्त पडीक्कल को RCB ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका खराब फॉर्म. पिछले सीजन में जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे, तब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वहीं, RCB के पास मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं. ऐसे में पडीक्कल को मौका मिलना मुश्किल है.

2. लुंगी एनगीडी

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को RCB ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन पिछले तीन साल से वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं और अपनी नेशनल टीम से भी बाहर चल रहे हैं. RCB के पास पहले से ही जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. ऐसे में लुंगी एनगीडी को शायद ही प्लेइंग 11 में जगह मिले.

3. नुवान तुषारा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को RCB ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन वह भी शायद पूरे सीजन में एक भी मैच न खेल पाएं. पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वह मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठा सके थे. RCB के पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे गेंदबाज हैं. ऐसे में तुषारा को मौका मिलना मुश्किल लगता है.

RCB ने इस बार एक मजबूत टीम बनाई है, लेकिन इतने खिलाड़ियों के बीच कुछ को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. देवदत्त पडीक्कल, लुंगी एनगीडी और नुवान तुषारा शायद इस बार पूरे सीजन सिर्फ बेंच पर ही नजर आएं.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद हुई कम

ये भी पढ़ें:IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक 4 तेज गेंदबाज हैं आईपीएल का हिस्सा, जानें कौन किस टीम में है शामिल



ipl news in hindi updates ipl news in english IPL NEWS HINDI IPL 2025 ipl-news-in-hindi india ipl news hindi ipl news ipl news update ipl news updates IPL news in hindi hindi ipl news trending
Advertisment