IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पहले नीलामी के लिए 574 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, मगर अब 3 नाम और जुड़ गए हैं और अब 577 खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको नीलामी से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं... आप इसे कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं. साथ ही आपको उस ऐप के बारे में भी बताएंगे, जिसपर आप मेगा ऑक्श को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगी नीलामी?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. पहले नीलामी दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली थी. मगर, नीलामी और पर्थ टेस्ट मैच की टाइमिंग क्लैश कर रही थी. इसी वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया और समय बदल दिया. नतीजन, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे LIVE?
आप IPL 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव 2 जगह देख सकते हैं. नीलामी लाइव टीवी पर देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
GET READY FOR '𝙎𝘼𝘽𝙎𝙀 𝘽𝘼𝘿𝘼 𝙋𝙐𝙍𝙎𝙀' 🔨💸 Big names, big moves! Where will @RishabhPant17 , @ShreyasIyer15 , @josbuttler , @klrahul & your favourite superstars land next? 🏏✨
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 20, 2024
📺 #IPLAuctionOnJioStar 👉 NOV 24th & 25th, 2:30 PM on Star Sports Network & JioCinema! pic.twitter.com/nnLTTPgA1m
लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देख सकते हैं FREE?
577 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया है. इस नीलामी को आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप मुफ्त में जियो सिनेमा एप पर लाइव देख सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है, तो जियो सिनेमा के ऐप में टीवी पर भी लाइव पूरी नीलामी देख सकते हैं.
किस टीम के पर्स में कितना पैसा
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू
चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चालाक निकली मुंबई इंडियंस, जिसे सस्ते में किया रिटेन, उसने बैक टू बैक लगाया तीसरा शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेन प्लेयर्स, पर्स वैल्यू और स्ट्रैटजी... यहां मिलेगी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हर जानकारी