IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन इसकी चर्चाएं अभी से शुरू हो गई है. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदली नजर आएंगी. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. चलिए उन बड़े खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो आईपीएल 2025 से वापसी कर सकते हैं.
बेन स्टोक्स
आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल 2024 में इंजरी के चलते बेन स्टोक्स नहीं खेले थे. ऐसा आईपीएल 2025 से बेन स्टोक्स एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में भी नजर आएंगे.
ड्वेन कॉनवे
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन आईपीएल 2024 में इंजरी की वजह से ड्वेन कॉनवे खेल नहीं सके. आईपीएल 2024 में सीएसके को उनकी कमी भी खली. ऐसे में आईपीएल 2025 में ड्वेन कॉनवे का खेलना तय है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं. अगर सीएसके ड्वेन कॉनवे रिटेन नहीं होता है तो ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है.
सरफराज खान
भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने साल 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हिस्सा थे. सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन, आईपीएल ऑक्शन 2024 में सरफराज खान अनसोल्ड रहे. अब आईपीएस 2025 से सरफराज खान की वापसी हो सकती हैं. मेगा ऑक्शन में कई टीमें उनपर बोली लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: 'फ्रेंचाइजी सिर्फ अपने हित के लिए इस्तेमाल...', IPL के इस बड़े नियम पर भड़के आर अश्विन