CSK Captain in IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके बाद एक बार फिर टीमें बदली-बदली नजर आएंगी. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है और ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले सीजन टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन, अब सीएसके आईपीएल 2025 से पहले अपना कप्तान बदल सकती है और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप सकती है. असल में, हिटमैन के मुंबई से अलग होने के काफी अधिक चांसेस दिख रहे हैं, जिसके चलते ये संभावना जताई जा रही है कि वह डैडीज आर्मी CSK में शामिल हो सकते हैं...
रोहित शर्मा हो सकते हैं CSK के अगले कप्तान
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस द्वारा कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही रोहित शर्मा के फ्रेंचाइजी से अलग होने की खबरें आ रही हैं. वैसे तो कई फ्रेंचाइजियां हैं, जो इस दिग्गज को अपने साथ जोड़कर टीम की कमान सौंप सकती है. मगर, चेन्नई सुपर किंग्स को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. CSK ने हमेशा ही सीनियर प्लेयर्स को तवज्जो दी है. अब यदि मेगा ऑक्शन से पहले रोहित अवेलेवल होते हैं, तो यकीनन चेन्नई उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
यदि ऐसा हो पाता है, तो रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में CSK की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. बता दें, हिटमैन ने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताई हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि वह घरेलू फ्रेंचाइजी लीग के लिए बेस्ट कैप्टन साबित हो सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में नहीं दिखा दम
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान भले ही ऋतुराज गायकवाड़ थे, लेकिन देखकर साफ मालूम चल रहा था कि टीम को एमएस धोनी चला रहे थे. ऐसे में CSK की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, तब माही रिटायरमेंट लेंगे. पिछले सीजन गायकवाड़ ने 14 मैचों में CSK की कप्तानी की, जहां 7 मैचों में वह टीम को जीत दिला पाए और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी और 5वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. कुल मिलाकर गायकवाड़ की कप्तानी में कुछ खास दम नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 MEGA AUCTION: दिल्ली कैपिटल्स इन 4 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन, एक विदेशी नाम शामिल
Source : Sports Desk