IPL 2025: CSK को लेकर विस्फोटक खुलासा, बाकी टीमों में आएगा जलजला, तो आप भी जान लीजिए ये बड़ी खबर!

IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा खुद फैंचाइजी के CEO ने किया है. ये खुलासा टीम के कप्तान को लेकर है, तो आप भी ये खबर जान लीजिए.

IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा खुद फैंचाइजी के CEO ने किया है. ये खुलासा टीम के कप्तान को लेकर है, तो आप भी ये खबर जान लीजिए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rishab Pant Vs  ruturaj gaikwad

IPL 2025: CSK को लेकर विस्फोटक खुलासा, बाकी टीमों में आएगा जलजला, तो आप भी जान लीजिए ये बड़ी खबर!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर विस्फोटक खुलासा हुआ है. टीम के कप्तान से जुड़ा ये खुलासा ऐसा कि बाकी टीमों में जलजला आएगा. आईपीएल 2025 के लिए वे अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर हो जाएंगी. फ्रैंचाइजी के CEO ने ये खुलासा किया, तो देर मत कीजिए आप भी ये बड़ी खबर जान लीजिए. बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24-25 नवंबर को आयोजित होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Rinku Singh की तो किस्मत ही पलट गई, 8 साल में बरसी इतनी दौलत कि सोच भी नहीं सकते आप

क्या ऋषभ पंत बनेंगे CSK के कप्तान?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में चेन्नाई सुपर किंग्स पर सबकी नजर रहेगी. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि फैंचाइजी ऋषभ पंत को टीम का अगला कप्लान और एमएस धोनी का उत्तराधिकारी मान रही है. दरअसल ऋषभ पंत को अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया. वहीं, उनको लेकर सीएसके (CSK News in Hindi) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया कि धोनी ने पंत से बातचीत की थी और जल्द ही पंत पीली जर्सी पहनेंगे. इसके बाद अटकलें लगाई जानें लगीं कि क्या ऋषभ पंत CSK के कप्तान बनेंगे.

ये भी पढ़ें:IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

पंत को लेकर अटकलों पर लगा विराम

इन अटकलों तो तब और जोर मिला जब ऐसी खबरें मीडिया में आईं कि अगर CSK पंच को खरीदती है, तो उनको टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं. बता दें कि CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को अपने शीर्ष दो रिटेंशन खिलाड़ियों के रूप में बरकरार रखा. मगर ऋषभ पंत को लेकर इन तमाम अटकलों पर विराम लग चुका है.

ये भी पढ़ें:IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

गायकवाड़ ही रहेंगे CSK के कप्तान

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ऋषभ पंत बनेंगे CSK के कप्तान? इस सवाल को लेकर उठ रहीं सभी अटकलों पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 (CSK IPL 2025 Plan) से पहले बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भले ही वे मेगा नीलामी में बड़े नाम खरीदते हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. गायकवाड़ अच्छे खिलाड़ी हैं, उनका CSK का कप्तान बने रहना अन्य टीमों के लिए किसी जलजले से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें:IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

county cricket news Rishab Pant Ruturaj Gaikwad csk Cricket Cricket news ipl Sport News Hindi IPL 2025 Cricket News Sport News IPL mega auction cricket news hindi today sport news in hindi Cricket News Hindi indian premier league chennai superkings
Advertisment