/newsnation/media/media_files/2025/06/03/MUVFOIUCO77Ggs5YKt7v.jpg)
IPL 2025 Final Closing Ceremony(Image Source- Social Media )
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदुर' के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का को जमीन से लेकर आसमान तक ट्रिब्यूट दिया गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्टार सिंगर माहादेवन और उनके बेटों ने अपनी आवाज से भारतीय सशस्त्र को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया.
IPL 2025 Closing Ceremony में भारतीय सेना को दिया गया ट्रिब्यूट
RCB vs PBKS फाइनल मैच से पहले इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का क्लोजिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस क्लोजिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए 'ऑपरेशन सिंदुर' को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मान दिया गया. आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत देशभक्ति गाने से हुई. डांसर्स ने तेरी मिट्टी गाने पर परफॉर्मेंस दिया, जिसे फैंस ने खूब इंज्वॉय किया.
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMilepic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
#iplfinal2025 closing ceremony dedicated to Our Armed Forces 🇮🇳 #RCBvsPBKSpic.twitter.com/OlM2al6O8f
— Alexander. (@_TheNotGreat08) June 3, 2025
क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने लगाएं चार चांद
इसके बाद मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने क्लोजिंग सेरेमनी में देशभक्ति गाने से चार चांद लगाए और पूरा स्टेडियम देशभक्ति में डूबा दिखा. शंकर महादेवन ने ऑपरेशन शंकर महादेवन के साथ उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन ने भी देशभक्ति गाने गाकर समां बांधा.
Shankar Mahadevan at IPL 2025 closing ceremony paying tribute to Operation Sindoor.#IPL2025#RCBvPBKS#IndianArmypic.twitter.com/nW07lMO1iU
— CricGuy (@gustysuspicious) June 3, 2025
RCB 17 साल के सूखा खत्म करना चाहेगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. इस सीजन आरसीबी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है फैंस को उम्मीद है कि टीम 17 साल के अपने सूखे को खत्म कर लेगी. RCB के लिए इस सीजन, विराट कोहली, फिल साल्ट और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. अब रजत पटीदार की कप्तानी में आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है.
पंजाब किंंग्स को पहली ट्रॉफी का इंतजार
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. इस बार पंजाब की टीम ने क्वलीफायर-2 में मुंबई इंडियंस जैसी टीम को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई है. अब पंजाब किंग्स भी अपने 17 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास? RCB को हराते ही ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल से पहले ही ऑरेंज कैप विनर हुआ तय, इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने सूर्या-कोहली को छोड़ा पीछे