IPL 2025: मुंबई इंडियंस और ईशान किशन का साथ अब खत्म हो चुका है, लेकिन यह सफर यादगार रहा. ईशान ने 7 साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला और टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं. खास बात यह है कि उनकी और कप्तान हार्दिक पंड्या की दोस्ती काफी मशहूर थी. दोनों को हमेशा साथ प्रैक्टिस करते और एक-दूसरे की तारीफ करते देखा जाता था.
ईशान किशन की सफलता
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 2018 में 20 साल की उम्र में 6.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले वह 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके थे. मुंबई के लिए खेलते ही उन्होंने अपना जलवा दिखाया और पहले ही सीजन में 275 रन बना दिए. इसके बाद वह टीम का अहम हिस्सा बन गए. 2022 में हुए ऑक्शन में एमआई ने ईशान को 15.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन 2025 के पहले हुए उसे रिलीज कर दिया गया.
2020 में शानदार प्रदर्शन
ईशान के लिए 2020 का सीजन बेहद खास रहा. उन्होंने उस साल 516 रन बनाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को कई बार जीत मिली. इसी वजह से वह टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बन गए थे.
हार्दिक पंड्या का इमोशनल मैसेज
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था और उनकी दोस्ती टीम के फैंस को भी काफी पसंद थी. ईशान के जाने के बाद हार्दिक काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने ईशान के लिए एक खास मैसेज भी दिया.
नई टीम
अब ईशान किशन मुंबई इंडियंस छोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए हैं. हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है,
यादें हमेशा रहेंगी. मुंबई इंडियंस और ईशान किशन का यह सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन और यादगार पारियां हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगी. अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि ईशान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कैसा खेलते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में कर दी है बड़ी चूक, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान