/newsnation/media/media_files/2025/04/18/AJ5N00oKuEBXOEVPOYXD.jpg)
IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी(X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. आईपीएल 2025 लीग का 18वां सीजन है. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. लगातार 18 साल खेलना एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्ना और एमएस धोनी को सम्मानित किया है.
18 अप्रैल को आरसीबी-पंजाब किंग्स मैच के दौरान विराट कोहली को सम्मानित किया जाएगा. लेकिन एक और भी खिलाड़ी है जो 2008 से खेल रहा है.इस साल भी वो एक बड़ी टीम का हिस्सा है लेकिन उसे सम्मानित करने की कोई खबर अबतक नहीं आई है. शायद बीसीसीआई ऐसा करने की सोच भी नही रही है. ये इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है.
ये खिलाड़ी भी खेल रहा 18वां सीजन
विराट-धोनी-रोहित की तरह मनीष पांडे (Manish Pandey) भी अपना 18वां सीजन खेल रहे हैं. मनीष ने 2008 में एमआई के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 18 साल में वे कई टीमों का हिस्सा रहे हैं और फिलहाल केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें सम्मानित नहीं किया है. भारतीय टीम का हिस्सा रहना और फिर 18साल लगातार लीग का हिस्सा बने रहना छोटी उपलब्धि नहीं होती. मनीष भी आईपीएल में 18 साल पूरे करने पर सम्मान के अधिकारी हैं लेकिन फिलहाल उनके साथ नाइंसाफी होती नजर आ रही है.
IN THE OCCASION OF 18 YEARS SUCCESSFULLY COMPLETING IPL JOURNEY PLAYERS FACILITATING BY BCCI.
— bhanu🇮🇳 (@Bhanu_R780) April 17, 2025
V KOHLI ✅
MS DHONI ✅
R SHARMA ✅
MANISH PANDEY ❌
Because Manish Pandey is not a big name , he is not carrying any PR team.
Why is @BCCI so biased ? 😐 #MIvSRH#RohitSharma@IPLpic.twitter.com/mcJPWPYxNQ
ये रिकॉर्ड भी दर्ज है नाम
मनीष पांडे के नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल में शतक लगाने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी हैं. 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी. इस पारी ने रातों रात बड़ा स्टार बना दिया था.
IPL करियर पर नजर
मनीष पांडे ने 2008 में एमआई के साथ अपने करियर का आगाज किया था. 2009-2010 में वे आरसीबी का हिस्सा रहे, 2011-2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2014से 2017 तक केकेआर, 2018 से 2021 तक एसआरएच, 2022 में एलएसजी, 2023 में डीसी और 2024 से केकेआर का हिस्सा हैं. इस दौरान मनीष ने 172 मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 3869 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़े- KL Rahul ने बेटी का नाम रखा 'Evaarah', क्या है इस यूनिक नाम का मतलब?
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट