IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर आई है. इस बार नीलामी में तीन बड़े कप्तान नजर आएंगे—कोलकाता के श्रेयस अय्यर, लखनऊ के केएल राहुल और दिल्ली के ऋषभ पंत. इन तीनों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है, यानी अब ये ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इससे ऑक्शन का रोमांच और बढ़ गया है, क्योंकि हर टीम चाहती है कि ये खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल हो.
पहली बार तीन कप्तान नीलामी में
ये पहली बार हो रहा है कि IPL नीलामी में तीन कप्तान एक साथ मौजूद होंगे. कोलकाता ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था. लखनऊ ने भी केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया, और दिल्ली ने ऋषभ पंत को छोड़ दिया. अब नीलामी में इन तीनों खिलाड़ियों के लिए सभी टीमें जमकर बोली लगाएंगी.
ऋषभ पंत के लिए लग सकती है सबसे ऊंची बोली
सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत की हो रही है. खबर है कि पंत के लिए 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लग सकती है. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अच्छा-खासा बजट है और सभी को नए कप्तान की भी जरूरत है. पंजाब के पास 110.5 करोड़ रुपये हैं, तो वो पंत को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे.
ऑक्शन में होगा कड़ा मुकाबला
इस बार के ऑक्शन में जमकर मुकाबला होगा, क्योंकि हर टीम चाहेगी कि ये तीनों खिलाड़ी उनकी टीम में हों. तीनों खिलाड़ी शानदार बल्लेबाज और अनुभवी कप्तान हैं, जो किसी भी टीम को मजबूत बना सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.
आखिर में
IPL 2025 का ये ऑक्शन फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाला है. देखना ये होगा कि किस टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जाते हैं. हर टीम के बीच इन खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ मचेगी, और फैंस के लिए ये देखना वाकई मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह